फेसआप
को लेकर अभी सोशल मीडिया गरम है। फेस आप के ज़रिए
ज़रूरी पर्सनल डेटा लीक होने को लेकर ये
बबाल उठ रहा है।
दर असल फेसआप किसीके भी फोटो में
अलग अलग फ़िल्टर लगा कर नया नया
रूप देने का काम करता
है। लेकिन कई लोगो का
मानना है की फोटो
को फ़िल्टर करने के नाम पर
फेसआप मोबाइल से सारा पर्सनल
डेटा अपने सर्वर पर ले जा
रहा है। और एक बार
व्यक्तिगत डेटा फेस आप प्रोवाइडर की
सर्वर तक चली गई
तो वह इसके कई
तरह का उपयोग कर
सकता है। जैसे की उसे थर्ड
पार्टी को बेच दे
सकती है। जो की आगे
जा कर दुरुपयोग होना
का खतरा बन सकता है।
दूसरी और फेस आप
अपना प्राइवेसी पालिसी ही ऐसा बनाया
है कि उस पर
कोई केस भी नहीं कर
सकता है। वह उपयोगकर्ता से
पहले से ऐसे ऐसे
परमिशन माँगा लिया है की जिसकी
हिसाब से वह फोटो
का किसी भी तरह का
उपयोग कर सकता है।
लेकिन क्या आप को पता
है फेस आप के बारे
में जो आज प्रायवेसी
पालिसी को लेकर बवाल
उठ रहा है ऐसे परमिशन
हम सालों से और भी
दूसरे आप को देते
आ रहे है। फेसबुक, व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया के आप को
तो हमने ऐसे ऐसे परमिशन दे रखे है
की हमारे पुरे की पुरे बायोडाटा
उनके पास है। ये इनफॉर्मेशन को
उपयोग कर के ये
सारे सोशल मीडिया हमारे गतिविधि को ट्रेस कर
सकते है। ऐसे की हमारी वास्तविक
लोकेशन के बारे में
भी ये ट्रेस कर
सकते है। आप अक्सर देखे
होंगे जब भी आप
नए सहर को जाते हैं
तो वह सहर के
कोई सरे मॉल और आस पास
के होटल के बारे में
फेसबुक नोटिफिकेशन देता रहता है। इस तरह कोई
सामान के बारे में
हम खोज करने के बाद इस
तरह के बिज्ञापन हमें
बार बार देखने को मिलता है।
लेकिन इसके बारे में आज तक कोई
बवाल नहीं हुआ। लेकिन फेस आप को लेकर
ये बवाल क्यों हो रहा है?
ये सवाल भले ही महत्वपूर्ण न
लगे लेकिन ये सवाल से
ही बहुत सारे उत्तर मिल जाएगा। वास्तव में फेस आप एक रूसी
कंपनी है। ये कंपनी का नाम है संत पीटरस्बर्ग
वायरलेस लैब कंपनी है।
२०१७
में लंच हुआ ये आप उस टाइम उतना फेमस नहीं हुआ जो के पिछले कुछी दिनों में हो रहा है।
ये आप अभी गूगल प्ले स्टोर में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला आप में से एक है। ये
अभी ट्रेंड में है। दर असल फेस आप जब से अपना ओल्ड एज फीचर को अपडेट किया है उसके बाद
इसका डिमांड ही रातो रात बढ़ गया है। कंपनी का कहना है की फेस आप एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
आधारित एक फोटो एडिटर है। इसके जितने भी फ़िल्टर है उसको ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए
फोटो को सर्वर में लेने के बाद उस पर फ़िल्टर को अप्लाई किया जाता है। क्यों के एंड्राइड
के लेटेस्ट वर्शन को छोड़ देने के बाद फ़िल्टर को कार्यकारी करने के लिए जो प्रोसेसिंग
सिस्टम लगता है, जो स्पेस की जरुरत होता है वो हो नहीं सकता है। इस लिए उसको इंटरनेट
के जरिये सर्वर में लेना पड़ता है। लेकिन फेस बुक, इंस्टाग्राम जैसे आप पर मोबाइल में
ही सारा फ़िल्टर का उपयोग किया जाता है। लेकिन उतना रीयलिस्टिक नहीं हो सकता जितना फेस
आप में हो रहा है और ये ये वो वजह है फेस आप अभी ट्रेंड में है।
डाटा
लीक लेकर बवाल उठने पर फेस आप अपना स्पष्टीकरण दे चूका है। फेस आप केवल उसी फोटो को
अपलोड करता है जिस की परमिशन दिया जाता है।
सर्वर कितना फोटो को अपलोड करता है उसे कोई भी फेस आप की सर्वर को जा कर जाँच कर सकता
है। इस तरह ज्यादातर उपभोक्ता इस आप को लगइन नहीं करते है। इस वजह से इनका दूसरा इनफार्मेशन
जैसे की नाम, पत्ता अदि का लीक होने का कोई सवाल नहीं उठता है। इतना ही नहीं जितना
भी डाटा सर्वर में लोड होता है वह सारा ४८ घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है।
अभी
उस सवाल के बारे में बात करते है की फेस आप को डरना चाहिए या नहीं? तो इसका उत्तर है जरूर डरना चाहिए। लेकिन इसके साथ
ही फेसबुक और व्हाट्सप्प को भी डरना चाहिए। उसके भी प्राइवेसी पालिसी को सूक्ष्मता
से अध्ययन करना चाहिए। अगर उसके बाद भी हम अगर फेसबुक और व्हाट्सप्प को उपयोग कर रहे
हे तो फेस आप को उपयोग करने में कोई बुराई नहीं है। फेस आप एक रूस कंपनी है और फेस
बुक एक अमेरिकन कंपनी है इस वजह से उनपर अलग अलग नियम लागु करना कोई बात नहीं बनता
है।और एक जानकारी आप को भी मालूम होना चाहिए। हमें अगर फोटो अपलोड करने के बाद कोई
खतरा लग रहा है तब हम उसे डिलीट भी करवा सकते है। डिलीट के जो प्रोसेस है वो कंपनी
खुद कर रही है लेकिन उस पर बिस्वास किया जा सकता है। उसके लिए आप की सेटिंग के सपोर्ट
ऑप्शन को चूसे करने के बाद रिपोर्ट ऑफ़ बग सेक्शन में अगर प्राइवेट लिख देते है तो कंपनी
सारा डाटा को डिलीट कर देता है। इतने सारे
इनफार्मेशन जानने के बाद आप पर ये निर्भर करता है की फेस आप को आप उपयोग करेंगे या
नहीं।
0 Comments