Ticker

4/recent/ticker-posts

Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने 16 गेंद पर झटके 5 विकेट, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में उगली आग, 16 गेंद पर झटके 5 विकेट, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज असहाय नजर आए. टीम ने सिर्फ 12 रन पर 6 विकेट खो दिए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 16 गेंद पर 5 विकेट लेकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका की टीम मैच में सिर्फ 50 रन ही बना सकी. भारत ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया.





नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के फाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट झटक लिए. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. इस दौरान सिराज ने 16 गेंद के अंदर 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ. पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. एशिया कप के इतिहास की बात करें, तो भारत और श्रीलंका 8वीं बार फाइनल में आमने-सामने थे. टीम इंडिया ने फाइनल 10 विकेट से जीतकर 8वीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया.
पहला विकेट गिरने के बाद पारी के मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में पूरा मैच ही बदल दिया. उन्होंने पहली गेंद पर पथुम निसंका को पवेलियन भेजा. निसंका ने 2 रन बनाए. तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा सिराज का दूसरा शिकार बने. वे एलबीडब्ल्यू हुए. चौथी गेंद पर चरित असलंका शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इस समय सिराज हैट्रिक पर थे. हालांकि वे ऐसा नहीं कर सके. ओवर की छठी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को 4 रन के स्कोर पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इसके बाद सिराज ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका बोल्ड कर अपना 5वां विकेट लिया. इसी के साथ उन्होंने 16 गेंद पर 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा ने भी 16 गेंद पर 5 विकेट लिए थे. वनडे में सिराज के 50 विकेट भी पूरे हो गए हैं.
मेंडिस बने छठा सिराज
मोहम्मद सिराज ने पारी के 12वें ओवर में कुसल मेंडिस को बोल्ड मारा. यह उनका छठा विकेट था. मेंडिस ने 34 गेंद पर 17 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मधुसूदन और मथीशा पथिराना को पवेलियन भेजा. श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवरों में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Post a Comment

0 Comments